Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 30, 2016 - 09:54:47 AM


Title - 12364 हल्दीबाड़ी - कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदला
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 30, 2016 - 09:54:47 AM

12364 हल्दीबाड़ी - कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो सप्ताह में तीन बार हल्दीबाड़ी से कोलकाता जाती है आज बदले हुए रूट से कोलकाता पहुंचेगी| ये गाड़ी आज सुबह साढ़े आठ बजे चलकर आज रात आठ बजे से पहले कोलकाता पहुँचती है|
इस गाड़ी को मालदा टाउन से दिवेररत कर दिया जाएगा और ये निम्न स्टेशनों से होते हुए कोलकत्ता पहुंचेगी - 
अजीमगंजकटवा बंडल नैहाटी
मालदा टाउन और कोलकाता के बीच जिन स्टेशनों पर ये नहीं जाएगी वो हैं -
पाकर रामपुर हाट बोलपुर बर्द्धमान 
रूट बदलने की वजह से इसके पहुँचने के समय में काफी परिवर्तन आ सकता है|