Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Jun 29, 2012 - 12:00:42 PM


Title - टैंकर के रुकते ही बाल्टियां लेकर दौड़ पड़े लोग, पानी की तरह भरने लगे पेट्रोल
Posted by : riteshexpert on Jun 29, 2012 - 12:00:42 PM

जालंधर. यह लोगों के लिए राहतभरी खबर हो सकती है कि सरकार ने पेट्रोल की कीमत में कुछ कमी कर दी है। मगर उन लोगों के लिए पेट्रोल की कीमतें बेमानी है जो इसकी चोरी करते हैं।

सुच्ची पिंड रेलवे स्टेशन से कैंट स्टेशन के बीच बेअंत नगर के पास रेल लाइन पर रेल टैंकरों से आए दिन तेल चोरी हो रहा है। वीरवार को यह मंजर सिटी भास्कर टीम ने कैमरे में कैद किया। इस लाइन पर आरपीएफ जवानों की गश्त रहती है, ताकि रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचे। इन चोरों को रोकने वाला कोई नहीं था।