Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 02, 2016 - 11:09:35 AM


Title - 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज बदले हुए रूट से जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 02, 2016 - 11:09:35 AM

18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जो अमृतसर से चलकर बिलासपुर जाती है, आज सहारनपुर से सीधे हज़रत निजामुद्दीन को जाएगी| ये गाड़ी शाम को चार बजकर दस मिनट पर अमृतसर से चलती है और तीसरे दिन बिलासपुर दोपहर सवा बारह बजे पहुंचाती है|
सहारनपुर इसके पहुँचने का समय रात सवा बारह है जहाँ से इसे सीधे हज़रत निजामुद्दीन मोड़ दिया जाएगा| हज़रत निजामुद्दीन पे इसके पहुँचने का समय सुबह सवा चार का है|
जिन स्टेशनों पर ये नहीं जाएगी वो हैं -
देवबंदमुज़फ्फरनगरखतौलीदौरालामेरठ कैंटमेरठ सिटीमोदीनगरगुलधरगाजियाबादसाहिबाबाद