Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Aug 20, 2013 - 17:57:42 PM


Title - Bomb informed in Lokmanya Tilak Express
Posted by : eabhi200k on Aug 20, 2013 - 17:57:42 PM

लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इलाहाबाद से सूचना मिली और कानपुर लोको शेड में सायरन बज गया। इसके बाद रेल अधिकारियों में भगदड़ मच गई और उन्नाव में ट्रेन रोककर चेकिंग कराई गई लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला।
सोमवार को लोकमान्य टर्मिनल से गोरखपुर जा रही 12542 एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 10.30 बजे सेंट्रल के प्लेटफार्म 4 पर आई। ट्रेन 10 मिनट बाद लखनऊ की ओर रवाना हुई। ट्रेन मगरवारा के पास थी तभी इलाहाबाद से मैसेज आया कि ट्रेन में विस्फोटक है। इलाहाबाद से ही लखनऊ को मैसेज दिया गया तो उन्नाव स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए लोको शेड में खतरे का सायरन बजा दिया गया जिससे रेल अधिकारी, डॉक्टर, रेलकर्मी, इंजीनियर, तकनीशियन आदि तुरंत दुर्घटना राहत ट्रेन से उन्नाव के लिए रवाना हुए। क्रेन भी रवाना हो गई लेकिन तभी सूचना मिली कि उन्नाव में ट्रेन चेकिंग में कोई विस्फोटक नहीं मिला है। कानपुर के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक मेवालाल का कहना है कि ट्रेन के छूटने के बाद इलाहाबाद से घटना की जानकारी मिली। पहले से कोई सूचना नहीं थी।
रेलवे डीजी रिजवान अहमद के मुताबिक सूचना को गंभीरता से लिया गया। ट्रेन में चलने वाले एस्कोर्ट को निर्देश है कि कोई भी संदिग्ध यात्री व सामग्री मिलने पर कंट्रोल को सूचित करे। साथ ही यात्रियों से भी जागरूक रहने की अपील की है।