Indian Railways News => Topic started by irmafia on Aug 26, 2013 - 00:00:34 AM


Title - Unsecure Juntion
Posted by : irmafia on Aug 26, 2013 - 00:00:34 AM

बरेली : लश्कर-ए-तैयबा की धमकी के बाद रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया। बरेली भी संवेदनशील है मगर जंक्शन पर सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देने के अलावा कई रेलवे स्टेशनों को उठाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जंक्शन पर छह प्लेटफार्म हैं। सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म एक पर चार सीसीटीवी कैमरे लगा गए। बाकी पांच प्लेटफार्म पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। न तो ठीक से चेकिंग होती है और न ही सीसीटीवी कैमरा से मॉनीटरिंग की जा सकती है। आरपीएफ थाना प्रभारी एसएस गब्र्याल ने बताया कि हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जंक्शन पर सिपाही पूरी तरह से मुस्तैद हैं। परिसर व ट्रेनों में लावारिस सामानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं जीआरपी एसओ कृपा शंकर सरोज ने बताया कि संदिग्ध यात्रियों के सामान चेक किए जा रहे हैं और उनकी जानकारी भी ली जा रही है। साथ ही उनकी पूरी जानकारी ली जारी है।