Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 11:03:20 AM


Title - तीन लखनऊ की तरफ जाने वाली सुविधा विशेष ट्रेनें को बदलकर विशेष किराया किया गया
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2017 - 11:03:20 AM

पश्चिमी रेलवे ने तीन विशेष सुविधा ट्रेन को विशेष किराया ट्रेन में बदल दिया है। इस बदलाव के कारन ट्रेन के नंबरों में भी बदलाव हुआ है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -

  • 82907 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट सुविधा विशेष अब 09017 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ साप्ताहिक विशेष किराया ट्रेन के रूप में 8 जून, 15, 22 और 29 को चलाई जाएगी
  • 82909 बांद्रा (टी) - गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष अब 09015 बांद्रा (टी) - गोरखपुर वीकली विशेष किराया ट्रेन के रूप में 8 जून, 15, 22 और 29 को चलाई जाएगी।
  • 82911 वलसाड-छपरा साप्ताहिक सुविधा विशेष अब 09019 वलसाड-छपरा साप्ताहिक विशेष किराया ट्रेन के रूप में 11, 18 और 25 जून को चलाई जाएगी।

-HINDI-