Indian Railways News => Topic started by railgenie on Aug 08, 2013 - 02:59:24 AM


Title - धनबाद और चंद्रपुरा के बीच झाडग़्राम तीन दिन रद्द रहेगी, हटिया-धनबाद पैसेंजर बदले रूट से चलेगी
Posted by : railgenie on Aug 08, 2013 - 02:59:24 AM

झाडग़्राम से धनबाद के बीच चलने वाली झाडग़्राम मेमू पैसेंजर के फेरों को आंशिक रद्द किया गया है। यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को झाडग़्राम से चंद्रपुरा तक ही फेरे लगाएगी। चंद्रपुरा से धनबाद तक इसका फेरा रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन रविवार से शुक्रवार तक हर दिन झाडग़्राम से धनबाद के बीच चलती है।
सप्ताह में सातों दिन चलने वाली हटिया वर्धमान पैसेंजर ट्रैक मेंटेनेंस वर्क के कारण बदले रूट से चलेगी। यह ट्रेन चंद्रपुरा-गोमो के रास्ते धनबाद आती है और इसी रास्ते से वापस लौटती है। अब यह ट्रेन चंद्रपुरा-कतरास के रास्ते धनबाद आएगी। 31 अगस्त तक इसका यही रूट रहेगा।