Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 06, 2012 - 18:00:34 PM


Title - एक्सप्रेस बनी पैसेंजर, घटों हुई लेट
Posted by : railgenie on Jul 06, 2012 - 18:00:34 PM

जागरण संवाददाता, भिवानी : यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाले रेलवे विभाग के दावे उस समय खोखले नजर आए जब एक्सप्रेस ट्रेन पैसेंजर से भी ज्यादा समय तक एक स्टेशन पर खड़ी रही। जबकि इसी दौरान कई पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से निकल गई।

मामला कुछ इस प्रकार है कि अमूमन लेट रहने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस बृहस्पतिवार को भिवानी स्टेशन पर लगभग साढ़े चार घटे लेट पहुंची। ट्रेन लेट पहुचने के कारण हिसार को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बारे में रोहतक से हिसार के लिए रेल पर चढ़े विकास सैनी ने बताया कि इस ट्रेन का रोहतक पहुंचने का समय 8 बजे का है लेकिन यह बृहस्पतिवार को 12:05 बजे पहुची। इस पर भी यह ट्रेन स्टेशन पर 12:35 तक खड़ी रही जबकि यह इस स्टेशन पर मात्र 5 मिनट की खड़ी रहती है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अक्सर लेट होती है।

वहीं इस संबंध में रेलवे अधिकारी ने बताया कि रोहतक में सिगनल न मिलने के कारण ट्रेन को लगभग आधा घटा खड़ा करना पड़ गया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन यहा केवल पाच मिनट ही खड़ी रहती है लेकिन बृहस्पतिवार को काफी लेट हो गई थी जिस कारण आगे रास्ता साफ नहीं मिला। रास्ता साफ होने के बाद ट्रेन को चलाया जा सका।