Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Jul 24, 2012 - 15:20:18 PM


Title - एनवक्त पर फैसले ने फिर लगाया नॉन स्टॉप डबल डेकर पर ब्रेक
Posted by : AllIsWell on Jul 24, 2012 - 15:20:18 PM

जयपुर.डबल डेकर ट्रेन की उम्मीद एक बार फिर 30 जुलाई तक के लिए टल गई है। पहले 23 जुलाई तक के लिए ही चलने वाली जयपुर दिल्ली नॉन स्टाप ट्रेन की अवधि सोमवार शाम को 30 जुलाई तक बढ़ा दी। रेलवे प्रशासन ने नॉन स्टॉप ट्रेन की तारीख अंतिम तारीख से 12 घंटे पहले बढ़ाई इस कारण लोगों को ट्रेन में अगले दिन का रिजर्वेशन कराने में परेशानी हुई। रेलवे प्रशासन ने सोमवर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन की तारीख बढ़ाने की घोषणा की। शाम तक यात्रियों को पता नहीं था कि अगले दिन ट्रेन चलेगी या नहीं। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्री बुकिंग के लिए परेशान होते रहे। रिजर्वेशन काउंटरों पर भी तारीख की घोषणा नहीं होने से बुकिंग क्लर्क ने रिजर्वेशन नहीं किया। मालवीय नगर निवासी राजपाल सिंह ने बताया कि उन्हें मंगलवार को दिल्ली जाना था। रिजर्वेशन के लिए वे दोपहर 1 बजे रेलवे स्टेशन गए। वहां पर ट्रेन की आगे की चलने की घोषणा नहीं होने पर रिजर्वेशन नहीं हुआ। उन्होंने बताया की इस कारण वे पांच घंटे तक रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से पूछताछ करते रहे, लेकिन किसी ने ठीक से जवाब नहीं किया।
दिल्ली में जयपुर मेट्रो.. जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन के सीएमडी निहाल चंद गोयल ने सोमवार को दिल्ली में जयपुर मेट्रो के कार्यो का प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान देश के विभिन्न मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन हुए। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से सोमवार को इंटरेक्टिव सेशन एंड प्रेजेंटेशन ऑन मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स पर जयपुर मेट्रो को यह मौका दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने की। इसमें दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, जयपुर मेट्रो के अधिकारियों के साथ पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। प्रेजेंटेशन के तहत मेट्रो प्रोजेक्ट कार्य के दौरान आने वाली रुकावटों, ट्रेफिक व ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट, आमजन के लिए किस प्रकार सहायक होगी मेट्रो, कैसे यह सर्विस कार्य योजना में लाई जाएगी, इन सब विषयों पर गोयल ने विस्तार से जानकारी दी। चांदपोल मेट्रो स्टेशन में बैठक लेंगे सीएम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 जुलाई को मेट्रो कार्य स्थलों का दौरा करेंगे। वे जेएमआरसी व डीएमआरसी अफसरों की बैठक लेंगे। यह बैठक 80 फीसदी तक बन चुके चांदपोल अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर करने की तैयारी की जा रही है। मानसरोवर से चांदपोल तक पहले चरण के इस फेज में एकमात्र अंडरग्राउंड मेट्रो चांदपोल पर ही होगा। इस मीटिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल सीएम हाउस भेजी गई है।