Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Sep 20, 2013 - 23:57:37 PM


Title - एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेंगी एसी स्पेशल
Posted by : Jitendar on Sep 20, 2013 - 23:57:37 PM

Anoorag Sharma | Sep 20, 2013, 17:12PM IST
भोपाल। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से हजरत निजामुद्दीन के बीच दो एसी स्पेशल ट्रेन  चलाने का निर्णय लिया है। यह गाडिय़ां भोपाल में हॉल्ट लेकर जाएंगी।



ट्रेन नंबर 02109 एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन के बीच 24 सितंबर को एसी स्पेशल चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02110 हजरत निजामुद्दीन-एलटीटी के बीच 25 सितंबर को एसी स्पेशल चलाई जाएगी। इन दोनों गाडिय़ों का भोपाल में आने का टाइम-टेबल इस प्रकार है।

टे्रन नंबर व नाम आने की तारीख व समय बजे

02109 एलटीटी-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 24 सितंबर की देर रात 2.00

02110 हजरत निजामुद्दीन-एलटीटी स्पेशल 25 सितंबर की रात 11.35

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

17 कोच: इस स्पेशल टे्रन में एक एसी-1, तीन एसी-2 और 10 एसी-3 श्रेणी के अलावा 1 बफेट कोच और 2 ब्रेक लगेज कम जनरेटर सहित कुल 17 कोच रहेंगे।