Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 29, 2017 - 13:52:45 PM


Title - कोरिया, इटली और फ्रांस के बाद जापान के एक्सपर्ट्स करेंगे पटरियों की जांच
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 29, 2017 - 13:52:45 PM

हाल ही में बढ़े रेल हादसों से परेशान सुरेश प्रभु ने रेल सुरक्षा प्रणाली का ऑडिट करने के लिए विदेशी एक्सपर्ट्स को बुलावा भेजा था | सूत्रों के अनुसार जापान के विशेषज्ञों द्वारा जल्द ही ऑडिट शुरू होने की संभावना है| जापान से पहले दक्षिण कोरिया, इटली और फ्रांस के विशेषज्ञओं ने पहले ही अपनी जांच समाप्त कर ली है|
भारतीय रेल का कहना है की सुरक्षा मानकों का आकलन तीसरे पक्ष से करा इसमें फेर बदल करने का निर्णय सही तरीके से लिया जा सकेगा|
रेलवे ट्रैक की स्थिति, सिग्नल सिस्टम और वर्तमान में प्रयोग लाये जाने वाले डिब्बों की अनुकूलता की जांच की जाएगी| इसके अलावा भारतीय रेल ट्रैक तेज गति के लिए कितने अनुकूल हैं इसकी भी जांच कराई जाएगी|
जापानी एक्सपर्ट टीम ने रेल पटरियों से गाडिय़ां उतरने की घटनाओं के बारे में तमाम जानकारी हासिल की हैं और अब ये टीम भारत में हो रहे रेल हादसों के बारे में अपने सुझाव देगी।
-HINDI-