Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Jul 18, 2012 - 06:18:36 AM


Title - खामियां दूर करो वर्ना होगी कार्रवाई
Posted by : riteshexpert on Jul 18, 2012 - 06:18:36 AM

बठिंडा : अबोहर में नई पैसेंजर ट्रेन को रवाना करने के पश्चात सोमवार दोपहर बठिंडा पहुंचे रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा के जाने के बाद उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक वीके गुप्ता ने अंबाला रेलवे मंडल के प्रबंधक पीके सांघी के साथ स्टेशन परिसर तथा विभिन्न दफ्तरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटा स्टेशन पर बिताया तथा विभिन्न विभागों की जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों से बातों ही बातों में खामियों को दूर करने की घुड़की दी। ----------------- इतना भी गरीब नहीं है रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान जब जीएम वीके गुप्ता आरपीएफ पोस्ट के समीप पहुंचे तो पोस्ट पर लगे किसी संस्थान द्वारा स्पांसर किए गए बोर्ड को देखकर रुक गए। उन्होंने तुरंत डिवीजन सिक्योरिटी कमांडर मोहिंदर सिंह को बुलाकर कहा कि रेलवे अभी इतनी गरीब भी नहीं हुई कि उसे किसी अन्य संस्थान द्वारा भेंट की गई चीजों पर निर्भर रहना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को बोर्ड को उतरवाकर अपने स्तर पर नया बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ----- सभी कमरों के बाहर लगे मार्गदर्शिका बोर्ड जीएम गुप्ता ने विभिन्न कमरों के बाहर कोई मार्गदर्शिका बोर्ड न होने का कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को पहल के आधार पर सभी कमरों के बाहर मार्गदर्शिका बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। ------------- बुक मोटरसाइकिल से मिला पेट्रोल रेलवे स्टेशन पर जहां नार्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक वीके गुप्ता विभागों की जांच कर रहे थे तो उन्होंने समयाभाव को देखते हुए एक अधिकारियों की अन्य टीम को रेलवे पार्सल घर की व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेज दिया। जहां निरीक्षण के दौरान टीम को पार्सल घर में बुक मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में पेट्रोल मिला। इस पर टीम के पदाधिकारियों ने पार्सल घर में मौजूद मुलाजिमों को आगे से ऐसी लापरवाही न होने की ताकीद की। --------------- वीआईपी वेटिंग लॉन्ज में एसी लगाने के निर्देश जब स्टेशन परिसर के दौरे के दौरान डीआरएम अंबाला पीके सांघी वीआईपी वेटिंग लांज में पहुंचे तो उन्होंने वहां अत्यधिक गर्मी को महसूस करते हुए वहां पर तुरंत एसी लगाने के निर्देश जारी किए। इसके बाद अधिकारियों की ओर से वहां एसी लगाने का प्रबंध किया।