Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 13, 2016 - 20:54:26 PM


Title - जल्द ही इ-वॉलेट्स से भी हो सकेगा अनारक्षित टिकट बुक
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 13, 2016 - 20:54:26 PM

कागज विहीन टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए अनारक्षित टिकटों को भी घर बैठे बुक करने का प्रावधान रेलवे कर रहा है| इसके लिए रेलवे जिओ मनी, पेटीएम और एयरटेल मनी जैसे इ-वॉलेट्स के साथ करार कर इस प्रक्रिया की शुरुआत कर सकता है|
दिन प्रतिदिन खासकर पर्व के समय यात्रियों की अति भीड़ टिकटिंग काउंटर पर हो जाती है जिससे यात्रियों को घण्टो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है| इ-वॉलेट्स की सुविधा होने से स्मार्टफोन द्वारा कहीं से भी अनारक्षित टिकट बुक हो सकता है जिससे यात्रियों के लिए सुविधा होने के साथ साथ उनका समय भी बचेगा|
रेलवे के मुताबिक वो अपने आपको इ-कॉमर्स के सेक्टर में भी मजबूत करना चाहता है, जिससे रेलवे का मुनाफा बढ़ सके| रेलवे ने ये दावा किया है की इससे कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ यात्रियों पर नहीं पड़ेगा| ध्यान देने वाली बात ये है की आईआरसीटीसी से टिकेट बुक करने पर आपको अतिरिक्त सर्विस टैक्स देना पड़ता है|
रेलवे में प्रतिदिन 2.3 करोड़ सफर करने वाले यात्रियों में सिर्फ छह प्रतिशत यात्री ऐसे हैं जो आरक्षित श्रेणी में सफर करते हैं बाकी सभी सामान्य डिब्बों में सफर करते हैं|