Indian Railways News => Topic started by Mafia on Sep 22, 2013 - 00:00:04 AM


Title - जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के प्रथम चरण के तहत चालू किया गया सौर बिजली संयंत्र राष्ट्र को समर
Posted by : Mafia on Sep 22, 2013 - 00:00:04 AM

प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के प्रथम चरण के तहत चालू किया गया सौर बिजली संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया और जयपुर मेट्रो के चरण - 1 बी की आधारशिला रखी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन इस प्रकार है:

"आज का समारोह जिन दो प्रोजेक्ट्स से संबंध रखता है उन दोनों का मक़सद हमारे पर्यावरण को और जयपुर और राजस्थान के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

आज हम जवाहरलाल नेहरू नेशनल सोलर मिशन के तहत राजस्थान के कुछ ऐसे सोलर इनर्जी प्रोजेक्ट्स को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैंए जो राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ दिए गए हैं। आज जयपुर मेट्रो के फेज- 1बी पर काम की शुरूआत का भी दिन है। ये दोनों प्रोजेक्ट्स अपने.अपने तरीके से पेट्रोल, डीजल और कोयले पर हमारी निर्भरता और कार्बन उत्सर्जन को कम रखने में हमारी मदद करेंगे।

मैं इन प्रोजेक्ट्स से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक तौर से बधाई देता हूं। मैं खासतौर पर अपने सहयोगी डॉण् फारूक अब्दुल्ला साहिब को बधाई देता हूंए जो नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कई उपलब्धियां हासिल की हैंए जिनकी एक मिसाल राजस्थान के सोलर इनर्जी प्रोजेक्ट्स हैं। मैंए राजस्थान के मुख्य मंत्री और मेरे मित्र श्री अशोक गहलोत जी को भी बधाई देता हूंए जिन्होंने राजस्थान राज्य और ख़ास तौर पर जयपुर में आम आदमी की ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के लिये कड़ी मेहनत की है। जयपुर मेट्रो इस बात की जीती जागती मिसाल है कि किस तरह श्री गहलोत ने खुद राजस्थान सरकार के बूते पर जयपुर शहर में सुधार लाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं।