Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 01, 2016 - 15:19:08 PM


Title - दिल्ली से भागलपुर के बीच छठ पर तीन और विशेष गाड़ियां आज से तीन नंवबर तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 01, 2016 - 15:19:08 PM

छठ पे यात्रियों की हद से ज्यादा भीड़ देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से भागलपुर जाने और आने के लिये एक नवम्बर से तीन नवंबर तक अलग से तीन विशेष गाड़ियों को चलाने की घोषणा की है|
पहली गाडी आज दिल्ली के आनंद विहार से सुबह ११:५० पर जा चुकी है और कल सुबह सात बजे भागलपुर पहुंचाएगी|
चौदह डिब्बों की इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी दो का एक डिब्बा लगेगा, वातानुकूलित श्रेणी तीन का एक डिब्बा लगेगा, स्लीपर का छह डिब्बा लगेगा जबकि साधारण अनारक्षित श्रेणी के चार डिब्बे लगेंगे|
एक और जनसाधारण विशेष गाड़ी अनाद विहार से भागलपुर जाएगी जिसमे साधारण श्रेणी के सोलह डिब्बे लगाए जाएंगे|
इन विशेष गाड़ियों के समय का विवरण इस प्रकार है -
1 नवम्बर को आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष - दिल्ली से सुबह 11:50 पर चलेगी
2 नवम्बर को आनंदविहार जनसाधारण सुपरफास्ट भागलपुर से सुबह 9:10 पर जाएगी
2 नवम्बर को अनादविहार जनसाधारण सुपरफास्ट दिल्ली से दोपहर 12:55 पर जाएगी 
3 नवम्बर को आनंदविहार जनसाधारण सुपरफास्ट भागलपुर से सुबह 11:30 बजे जाएगी 
3 नवम्बर को आनंदविहार जनसाधारण सुपरफास्ट दिल्ली से सायं 7:10 पे जाएगी 
3 नवम्बर को आनंदविहार जनसाधारण सुपरफास्ट भागलपुर से शाम पौने पांच बजे जाएगी