| Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Feb 23, 2013 - 18:00:04 PM |
Title - धनबाद-कतरास रेलमार्ग कल 12 घंटे ब्लॉकPosted by : RailXpert on Feb 23, 2013 - 18:00:04 PM |
|
|
धनबाद-कतरास मार्ग पर रविवार को सुबह सात से शाम सात बजे तक ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान इस मार्ग की ट्रेनें भाया गोमो-चंद्रपुरा आवागमन करेगी. मार्च महीने में रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम होगा.इसी के मद्देनजर मेगा ब्लॉक कर प्रारंभिक कार्य किये जा रहे हैं. रविवार को डायमंड क्रॉसिंग स्थित केबिन में काम होगा. मेगा ब्लॉक से धनबाद से चंद्रपुरा के बीच कतरास समेत विभिन्न स्टेशनों से यात्री ट्रेनों में नहीं चढ़ पायेंगे.यात्रियों को सड़क मार्ग से चंद्रपुरा या फिर धनबाद आकर ट्रेन पकड़ना होगा. या फिर सुबह सात से पहले या शाम सात के बाद की ट्रेनों में सफर करना होगा. कतरास से चढ़ने वाले एलेप्पी के यात्री धनबाद या चंद्रपुरा आकर चढ़ेंगे. इससे उन्हें परेशानी होगी. |