Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 01, 2016 - 16:18:45 PM


Title - पटना-मुम्बई सुविधा विशेष ट्रेन के एसी तीन का किराया 6405 रूपए पहुंचा
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 01, 2016 - 16:18:45 PM

छठ पूजा के दौरान पटना आने वाली मुम्बई की विशेष और सुविधा ट्रेनों का किराया छह हजार के ऊपर पहुँच गया| नियमित ट्रेनों में जो यात्री सीट नहीं कन्फर्म कर पा रहे हैं उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने एसी विशेष गाड़ियां और सुविधा विशेष चलाई हैं पर इनके किराये कुछ ज्यादा ही ऊपर चढ़ गए हैं|
एसी तीन का टिकट पटना से मुम्बई जाने वाली गाड़ी में 6405 रूपए हो गया है जो आम किराये से तीन गुना महँगा है| पटना मुम्बई सुविधा ट्रेन सप्ताह में दो दिन जाती हैं - सोमवार और गुरुवार जिसपे फ्लेक्सी फेयर लागू होता है जो सीटों के कम् होने के साथ बढ़ता चला जाता है| हालाँकि इससे फायदा सिर्फ इतना ही है जो यात्री तत्काल मे ट्रेन में ही यात्रा करना चाहते हैं उनको इसमें सीटें खली उपलब्ध हो जाएंगी|
आपको बता दें की नियमित चलने वाली ट्रेनों के वातानुकूलित श्रेणी तीन का किराया 1715 और 1760 है|