Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jul 19, 2012 - 03:00:06 AM


Title - पांच साल के अंदर लुधियाना में सरपट भागेगी मेट्रो
Posted by : greatindian on Jul 19, 2012 - 03:00:06 AM

चंडीगढ़. लुधियाना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल ने मंजूरी दी है। 10,300 करोड़ का प्रोजेक्ट 5 साल में पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहीत की जाने वाली जमीन पंजाब सरकार की ओर से ली जाएगी और कम से कम डिस्प्लेसमेंट को ध्यान में रखकर अंडर ग्राउंड कॉरिडोर पर जोर रहेगा।एलिवेटेड कॉरिडोर पर खर्च कम आता है लेकिन कम डिस्प्लेसमेंट के चलते अंडर ग्राउंड कॉरिडोर बनाने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री को बताया गया कि लुधियाना में ट्रैफिक कई गुणा बढ़ने के कारण वायु प्रदूषण और हादसे बढ़े हैं। मेट्रो इसका सबसे कारगर हल है।

प्रोजेक्ट की बिडिंग होगी

पीपीपी मॉडल के तहत प्रोजेक्ट की बिडिंग करवाई जाएगी। प्रोजेक्ट की कुल लागत में से अधिकतम बीस फीसदी तक पंजाब सरकार, बीस फीसदी तक केंद्र सरकार अदा करेगी और शेष राशि निजी निवेशक वहन करेंगे। जमीन पंजाब सरकार की ओर से अधिगृहीत की जाएगी।केंद्र सरकार ने 23 को बुलाई बैठक स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर 23 जुलाई को दिल्ली में बैठक बुलाई है। दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन की रिपोर्ट के अनुसार दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। एक अयाली चौक से बीबीएमबी पावरहाउस और दूसरा गिल गांव से रोड चुंगी तक बनेगा। इनकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर होगी जिसमें 27 स्टेशन बनेंगे।