Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 29, 2017 - 13:09:21 PM


Title - प्रयागराज एक्सप्रेस में लगे एलएचबी कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 29, 2017 - 13:09:21 PM

प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर करने वालों का सफर और आरामदायक हो गया है क्योंकि रेलवे ने प्रयाग राज एक्सप्रेस के सभी डिब्बों को आधुनिक एलएचबी कर दिया है| इन डिब्बों की अधिकतम रफ़्तार भी साधारण डिब्बों से कहीं अधिक होती है परन्तु रेलवे ने रफ़्तार बढ़ाने के ऊपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है|
वर्तमान में इस ट्रेन की अधिकतम गति 110 किमी प्रति घण्टे ही है| गति के अलावा इन डिब्बों में सफर भी ज्यादा आरामदायक होता है| वर्तमान में इस ट्रेन में कुल 24  डिब्बे थे परन्तु एलएचबी डिब्बों की लंबाई ज्यादा होने के कारण ट्रेन के दो स्लीपर डिब्बों को कम किया जाएगा| एसी डिब्बों में एक एसी प्रथम, एसी दो के तीन और एसी तृतीय के चार डिब्बे होंगे|
-HINDI-