Indian Railways News => Topic started by railenquiry on Aug 01, 2012 - 03:20:15 AM


Title - मजीठिया ने जताया शोक
Posted by : railenquiry on Aug 01, 2012 - 03:20:15 AM

अमृतसर: रा'य के सूचना व लोक संपर्क मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार की सुबह बाबा बकाला के निकट रेल हादसे में स्कूल की चार छात्राओं की मौत को दुखदायी करार देते हुए उनके परिजनों से दुख प्रगट किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मरने वाली ब'िचयों के परिवारों को 1-1 लाख रुपए वित्तीय मदद की जाएगी और जख्मी छात्रों का पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा।