Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jul 24, 2012 - 21:01:44 PM


Title - महाकुंभ में नहीं खुलेंगे जंक्शन के सभी द्वार
Posted by : puneetmafia on Jul 24, 2012 - 21:01:44 PM

इलाहाबाद। महाकुंभ में पहुंचने वाले यात्रियों को भगदड़ और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए मेले के दौरान जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन योजना लागू की जाएगी। इसमें प्लेटफार्मों पर प्रवेश के रास्तों को प्रतिबंधित किया जाएगा। प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए कुछ रास्ते ही दिए जाएंगे। साथ ही प्लेटफार्म पर उन्हीं यात्रियों को पहुंचने दिया जाएगा, जिनकी ट्रेन होगी।
महाकुंभ में स्नानार्थियों की भीड़ कितनी होगी, इसके अनुमान लगाए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष विनय मित्तल ने अनुमान जताया है कि पूरे मेले में 10-11 करोड़ लोग पहुंच सकते हैं। इसमें मौनी अमावस्या पर ही तीन करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है। सीआरबी के अनुमानों को रेलवे अफसर परेशान हैं। रेलवे की व्यवस्था, अव्यवस्था में न बदले, इसके लिए भीड़ प्रबंधन योजना लागू की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। मेले के दौरान जंक्शन के सिटी साइड और सिविल लाइंस साइड से यात्री प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं। सो, कई बार प्लेटफार्म पर इतने लोग पहुंच जाते हैं कि उन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है।
मंडल रेल प्रबंधक हरींद्र राव का कहना है कि मेले की भीड़ सिटी साइड में नियंत्रित की जाएगी। यहीं से प्लेटफार्म के लिए भीड़ को निकाला जाएगा। इसमें भी प्रस्तावित छह बाड़ों में उन्हीं बाड़ों के यात्रियों को छोड़ा जाएगा, जिनके रूट की ट्रेन जाएगी। साथ ही बाड़े में ही टिकट और पानी की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।