Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 24, 2012 - 03:20:04 AM


Title - मांगें न मानी तो चक्का जाम 9498643
Posted by : eabhi200k on Jul 24, 2012 - 03:20:04 AM

वरिष्ठ संवाददाता, अमृतसर : ट्रेनों के कलपुर्जे बनाने वाली रेलवे वर्कशाप को ताला जड़ने की साजिशें रची जा रही हैं। यही वजह है कि रेल मुलाजिमों की मांगों को नजरदांज किया जा रहा है। उनकी सहूलियतों से रेल प्रशासन मुंह मोड़ रहा है। यह कहना है नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के वर्कशाप ब्रांच के सतिंदर सिंह का। वह सोमवार को रेल मुलाजिमों को संबोधित कर रहे थे। सोमवार दोपहर वर्कशाप के हजारों रेल मुलाजिमों ने अपने हक के लिए रेलवे वर्कशाप के बाहर रोष प्रदर्शन किया।