Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 26, 2016 - 22:35:08 PM


Title - मिथिलांचल एक्सप्रेस में हुई लूटपाट
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 26, 2016 - 22:35:08 PM

रविवार को सुबह ३ बजे मिथिलांचल एक्सप्रेस में लुटेरों ने जसीडीह स्टेशन से पहले चोरी की वारदात  को अंजाम दिया जिसमे कुछ यात्री घायल भी हुए|

करीब पांच से छह लुटेरे बन्दूक और ब्लेड लेकर अचानक ही ट्रेन में जसीडीह स्टेशन से पहले घुस आये और लूटपाट की|

कुछ यात्रयों ने जब इसका विरोध किया तब उनपर लुटेरों ने ब्लेड से हमला कर दिया|

यात्रियों का कहना है की जसीडीह स्टेशन पर यात्रयों ने पुलिस में जाके इसकी शिकायत की तो भी पुलिस की तरफ से कोई कदम नहीं उठाये गए| यात्रयों ने इस वारदात को रेल पुलिस और अपराधियों की साझा शाजिश करार दी|

जब यात्रियों ने ट्वीट कर सुरेश प्रभु से शिकायत की तब कहीं जाकर रेलवे पुलिस थोड़ी हरकत में आई|