Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 18, 2012 - 18:19:25 PM


Title - मुंबई के लिए अतिरिक्त स्लीपर कोच
Posted by : eabhi200k on Jul 18, 2012 - 18:19:25 PM

मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने 11070 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में बुधवार को एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाकर चलाने का फैसला लिया है। अतिरिक्त कोच लगने से प्रतीक्षारत यात्रियों को सीट मिल सकेगी।