Indian Railways News => Topic started by Mafia on Sep 16, 2013 - 06:00:16 AM


Title - यार्ड सुरक्षा में 30 फीसद सुधार की जरूरत
Posted by : Mafia on Sep 16, 2013 - 06:00:16 AM

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन व उसका यार्ड, सेफ्टी में मामले में 70 फीसद सही पाया गया जबकि 30 प्रतिशत सुधार की जरूरत है। सभी प्वाइंटों का आडिट करने के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली से आए उत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी सीबीके सिंह ने यह जानकारी दी।

स्टेशन प्रबंधक कक्ष में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि यार्ड में शंटिंग के दौरान घटनाओं को रोकने के लिए जो भी कमी पाई गई है, वह छह माह में दूर कर ली जाएगी। आडिट रिपोर्ट के आधार पर सुधार के लिए प्लान बनाए जाएंगे। अब रही बात मेन लाइन की आडिट की तो कैंट स्टेशन के एरिया में कहीं कोई कमी नहीं मिली।

एक सवाल के जवाब में मुख्य संरक्षा अधिकारी ने बताया कि यार्ड में 202 प्वाइंट (एक पटरी दूसरे से जुड़ना) हैं। इनकी जांच की गई। इनमें लगभग 150 प्वाइंट अच्छी स्थिति में मिले। शेष में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई। इन्हें भी ठीक कर दिया जाए तो कैंट स्टेशन का यार्ड नो एक्सीडेंटल जोन बन सकता है।

निरीक्षण व आडिट के दौरान लखनऊ मंडल के एडीआरएम आरके लाल, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज सक्सेना, स्टेशन प्रबंधक एके पांडेय, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक कमलेश्वर सिंह, मुख्य खानपान निरीक्षक एसके पांडेय समेत विद्युत, मैकेनिकल, संकेत एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।