Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Jul 18, 2012 - 15:19:34 PM


Title - रेल सेवा पर पड़ा असर
Posted by : riteshexpert on Jul 18, 2012 - 15:19:34 PM

पूर्व मध्य रेल के सहरसा मानसी रेलखंड के बीच फनगो हॉल्ट के पास रेल ट्रेक के पास कटिंग को रोकने के लिये चल रहे बोल्डर क्रेटिंग के कारण गुरुवार को इस रेलखंड में चलनेवाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से खुली.कटाव स्थल पर बोल्डर क्रेटिंग को लेकर गुरुवार को नौ बजे सुबह से लेकर 11.30 बजे तक उक्त रेलखंड पर ब्लॉक लेकर ट्रेनों के परिचालन को लेकर खास असर देखा गया. प्रतिदिन चलने वाली राज्यरानी व कोसी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कुछ विलंब के साथ प्रस्थान कर पायी.जबकि सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9.45 की जगह 11 बजे खुल पायी. जो सिमरी बख्तियारपुर में कटाव स्थल पर कार्य को लेकर घंटों रुकी रही. सहरसा से दानापुर जानेवाली इंटरसिटी, गरीब रथ सहित अन्य ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से नहीं चल पायी.जबकि 55560 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर गाड़ी को देरी होने के कारण खगड़िया से ही वापस समस्तीपुर के लिये भेज दिया गया. इस गाड़ी के सहरसा पहुंचने के निर्धारित समय 1.20 व प्रस्थान का समय 1.50 है. जो सहरसा नहीं पहुंच पायी.इस रेलखंड में गाड़ियों के विलंब से चलने के कारण यात्र कर रहे यात्रियों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जहां लोग ट्रेनों को पकड़ने के लिये अपने घर से निर्धारित समय पर स्टेशन के लिये प्रस्थान किये.

वहीं ट्रेनों के विलंब से खुलने के कारण महिला बच्चे सहित बुजुर्गो को खासकर उमस भरी गरमी के कारण स्टेशन पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि उक्त स्थल पर हो रहे कटाव को विभागीय स्तर पर बचाव के लिये दिनभर अफरा तफरी का माहौल कायम रहा.