Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 11:46:45 AM


Title - रेलवे के एक साल में 900 शिकायतें, 1500 जांचे और 400 को सजा
Posted by : ankurpatrika on Oct 29, 2014 - 11:46:45 AM

[center][center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/gorakh6352629-10-2014-12-36-99N.jpg[/img][/center][/center]

[b]गोरखपुर[/b]। पूर्वोत्तर रेलवे में एक अभियान के तहत भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इस रेलवे के पिछले एक साल में भ्रष्टाचार की 900 शिकायतें मिल चुकी थीं। तथा 1500 जांचे भी की गई। जिसके अंतर्गत 400 रेलकर्मी दोषी पाए गए। जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।

सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक व मुख्य सतर्कता अधिकारी पीएन राय ने उक्त जानकारी दी। आगे बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में रेल उपभोक्ताओं की भूमिका अहम है। वे जारी फोन नंबर या सतर्कता कार्यालय के पते पर भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं। - See more at: [url=http://www.patrika.com/news/900-complaints-1-500-tried-and-punished-to-400-in-one-year-of-railway/1041152]http://www.patrika.com/news/900-complaints-1-500-tried-and-punished-to-400-in-one-year-of-railway/1041152[/url]