Indian Railways News => Topic started by railenquiry on Jul 23, 2012 - 03:19:37 AM


Title - शुरू किया झुग्गियों की गिनती का काम
Posted by : railenquiry on Jul 23, 2012 - 03:19:37 AM

बल्लभगढ़ : फोर्थ लाइन के आड़े आ रहीं झुग्गियों की गिनती का काम रेलवे के मेंटिनेंस विभाग ने शनिवार से शुरू कर दिया है। पहले दिन मुजेसर क्रॉसिंग से बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच बसी आजाद नगर झुग्गियों की गिनती की गई, जो करीब 400 पाई गईं। संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को मुजेसर क्रॉसिंग, न्यूटाउन स्टेशन के बीच झुग्गियों की गिनती की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि आजाद नगर और गायकवाड कॉलोनी झुग्गियों मिलाकर फोर्थ लाइन के दायरे में करीब 1000 झुग्गियों के आने का अनुमान है, जबकि रेलवे की जमीन पर 2500 झुग्गियां बसी है।शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन और मेंटिनेंस विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने उस जगह की मार्किंग की थी, जो जगह फोर्थ लाइन बिछाने में इस्तेमाल की जानी है। बता दें कि झुग्गी वासियों को राहत देने के लिए रेलवे की ओर से निर्णय लिया गया है कि फिलहाल उन्हीं जगह से झुग्गियों को हटाएगा, जो कि फोर्थ लाइन के लिए बाधा बनी हुई हैं। नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ए. एस. नेगी ने बताया कि फोर्थ लाइन के आड़े आ रही झुग्गियों की गिनती शुरू कर दी गई है। सोमवार तक गिनती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।