Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 24, 2012 - 21:20:00 PM


Title - संदिग्धों का रेलवे स्टेशन पर जमावड़ा 9500739
Posted by : eabhi200k on Jul 24, 2012 - 21:20:00 PM

जागरण प्रतिनिधि, रुड़की: रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों का जमावड़ा लगा रहता है। यह खुलासा हुआ सोमवार को आरपीएफ की ओर से चलाए गए चैकिंग अभियान में। मात्र आधे घंटे तक की गई चैकिंग में दर्जनों लोग स्टेशन में बिना किसी काम के पाये गये जबकि कई भागने में कामयाब रहे।