Indian Railways News => Topic started by greatindian on Aug 31, 2013 - 23:57:21 PM


Title - सात दिन रद्द रहेगी जेडी पैसेंजर, यात्रियों के लिए उठाया जाएगा नया कदम
Posted by : greatindian on Aug 31, 2013 - 23:57:21 PM

बिलासपुर। रायपुर मंडल की सीमा में शामिल दाधापारा से बैकुंठ रेलवे स्टेशन के बीच सितंबर में 7 दिन मेगा  ब्लाक होगा। रख-रखाव का काम अलग-अलग तारीख में अलग-अलग लाइन पर होगी, जिसके चलते गोंदिया-झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर इतने ही दिन बिलासपुर से रायपुर के बीच रद्द रहेगी।

रायपुर-गेवरारोड और बिलासपुर-रायपुर मेमू भी 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए मेगाब्लाक के दिन अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर से बिलासपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा।
बारिश के चलते रेलवे का लदान प्रभावित है।

औसतन 70 रैक की लोडिंग वाले डिवीजन में कोयले की 50 से 60 रैक ही लोड हो रही हैं। यातायात का दबाव वर्तमान में कम है, लिहाजा रेल प्रशासन पटरी से लेकर परिचालन वाले उपकरणों में सुधार करने जा रहा है। सुधार का काम दाधापारा से बैकुंठ रेलवे स्टेशन के बीच होगा।

इस सेक्शन में रेल लाइन का तिहरीकरण हो चुका है, लिहाजा अलग-अलग तारीख में अलग-अलग पटरियों पर सुधार कार्य होगा। ऐसा नहीं है कि इससे केवल एक ही पटरी पर यातायात प्रभावित होगा। क्रासिंग पाइंट से लेकर सिग्नलिंग सिस्टम में सुधार के चलते पूरे सेक्शन में यातायात ठप होगा।

नतीजा यह कि झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को बिलासपुर से रायपुर के बीच 1, 3, 8, 15, 22, 24 और 29 सितंबर को रद्द किया जाएगा। रायपुर-गेवरारोड मेमू और बिलासपुर-रायपुर मेमू को सिर्फ 8 सितंबर को रद्द किया गया है।

सात दिन रद्द रहेगी जेडी पैसेंजर, यात्रियों के लिए उठाया जाएगा नया कदम

गोंदिया से झारसुगड़ा (58118) जाने वाली पैसेंजर को रायपुर में रद्द कर दिया जाएगा। यह ट्रेन रायपुर में सुबह 9:20 बजे आकर ठहर जाएगी। इसी ट्रेन को रायपुर से दोपहर 3:50 बजे झारसुगड़ा-गोंदिया बनाकर रवाना किया जाएगा। इसी तरह झारसुगड़ा-गोंदिया (58117) पैसेंजर बिलासपुर में ठहर जाएगी, जो कि दोपहर 1:45 बजे बिलासपुर से ही गोंदिया-झारसुगड़ा बनकर छूटेगी।

क्या है विकल्प: झारसुगड़ा-गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर के रायपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहने से इस ट्रेन के यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस विकल्प साबित होगा। अमृतसर से बिलासपुर आने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गोंदिया-झारसुगड़ा के यात्रियों को बिलासपुर तक लाएगी।

इसी वजह से मेगा ब्लाक के दिन अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर से बिलासपुर तक पैसेंजर बनकर चलेगी। झारसुगड़ा से गोंदिया जाने वालों को बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन पैसेंजर तो नहीं होगी, लेकिन गोंदिया जाने वालों को रायपुर तक पहुंचाएगी, जहां उन्हें उनकी पैसेंजर ट्रेन मिल जाएगी।