16 से 18 सितंबर तक रुकेंगी बुढ़वा मंगल पर पनकी में 10 ट्रेनों को ठहराव by nikhilndls on 16 September, 2013 - 02:56 AM | ||
---|---|---|
![]() | 16 से 18 सितंबर तक रुकेंगी बुढ़वा मंगल पर पनकी में 10 ट्रेनों को ठहराव on 16 September, 2013 - 02:56 AM | |
कानपुर, एक प्रतिनिधि : बुढ़वा मंगल पर रेलवे ने हनुमान भक्तों के लिए पनकी स्टेशन पर 10 ट्रेनों को ठहराव देने की घोषणा की है। जबकि दो मेमू ट्रेनें लखनऊ से पनकी के बीच अप डाउन करेंगी। ये ट्रेनें 16 से 18 सितंबर तक रुकेंगी। उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि इन ट्रेनों को पनकी स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। 1सेंट्रल से पनकी की ओर 1ट्रेन >> आना 1इलाहाबाद मथुरा >>रात 2.31 बजे1हावड़ा जोधपुर >>दिन 3.21 बजे1ऊंचाहार >>रात 8.46 बजे1संगम एक्सप्रेस >>रात 9.41 बजे1जनता एक्सप्रेस >>रात 11.26 बजे1लखनऊ मेमू >>दोपहर 1.25 बजे।1पनकी से सेंट्रल की ओर 1मथुरा इलाहाबाद >> रात 1.45 बजे1जोधपुर हावड़ा >>दिन 10.30 बजे1ऊंचाहार एक्सप्रेस >>प्रात: 4.45 बजे1संगम एक्सप्रेस >>प्रात: 3.50 बजे1जनता एक्सप्रेस >>प्रात: 3.25 बजे1लखनऊ की स्पेशल मेमू1ल्लसेंट्रल से दोपहर >>1.05 बजे1ल्लपनकी स्टेशन पहुंचेगी >>1.25 बजे।1ल्लपनकी स्टेशन से चलेगी >> 1.55 बजे1ल्लसेंट्रल स्टेशन आएगी >> 2.15 बजे1दो अतिरिक्त काउंटर खुलेंगे 1पनकी स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन अधीक्षक एमए सिद्दीकी ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो एंबुलेंस, दवाएं, व्हीलचेयर, आसपास के डाक्टरों से संपर्क किया जाएगा।616 से 18 सितंबर तक रुकेंगी |