| ट्रेन में अय्याशी करने वाले टीटीई के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं by puneetmafia on 30 April, 2013 - 06:00 PM | ||
|---|---|---|
puneetmafia | ट्रेन में अय्याशी करने वाले टीटीई के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं on 30 April, 2013 - 06:00 PM | |
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी कोच में अय्याशी करते पकड़े गए टीटीई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के बजाय रेल प्रशासन पुलिसिया रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रेल प्रशासन ने इस ट्रेन के दिल्ली पहुंचने पर न संदिग्ध टीटीई से पूछताछ की और न ही संबंधित कोच के ऑन ड्यूटी टीटीई से जवाब तलब किया। इससे रेल यात्रियों में काफी नाराजगी है। | ||