| परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन by eabhi200k on 31 August, 2013 - 11:56 PM | ||
|---|---|---|
eabhi200k | परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन on 31 August, 2013 - 11:56 PM | |
रांची में होनेवाली रेलवे की परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से हटिया एवं पटना कि बीच स्पेशलट्रे न चलायी जाएगी। शुक्रवार को आसनसोल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि परीक्षा में भाग लेनेवाले परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन 05824/05823 हटिया से शुक्रवार 30 अगस्त, 20 सितंबर व 4 अक्टूबर को चलायी जाएगी। जबकि पटना से 31 अगस्त, 21 सितंबर, 5 अक्टूबर को चलेगी। जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन 05826/05825 हटिया से 1 सितंबर, 22 सितंबर एवं 6 अक्टूबर को चलेगी। जबकि पटना से 2, 23 सितंबर एवं 7 अक्टूबर को चलेगी। स्पेशल ट्रेन बोकारो, धनबाद, मधुपुर, मोकामा व फतुहा होकर पटना से हटिया के बीच चलेगी। | ||