| सीआरबी के स्वागत में सजा जंक्शन by eabhi200k on 18 July, 2012 - 06:18 AM | ||
|---|---|---|
eabhi200k | सीआरबी के स्वागत में सजा जंक्शन on 18 July, 2012 - 06:18 AM | |
इलाहाबाद : अपना जंक्शन मंगलवार को तो पहचान में ही नहीं आ रहा था। समझ में नहीं आ रहा था कि यह वही जंक्शन है जहां कुछ दिन पहले तक पान की पीक से दीवारें बदरंग थीं, रेल टै्रक पर गंदगी पसरी रहती थी, टूटी टोटियां, यहां-वहां एकत्रित कूड़ा और सरकुलेटिंग एरिया में हर जगह बेतरतीब खडे़ टैक्सी-टेंपो मुसाफिरों और रेलवे की व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आते थे। मंगलवार शाम जंक्शन दुल्हन की तरह सजा-धजा नजर आ रहा था। रोज आने जाने वाले यात्री अचरज में थे। कानाफूसी की तो पता चला कि बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय मित्तल सहित रेलवे के कई बडे़ अधिकारी आ रहे हैं। सारी साज-सज्जा उसी के मद्देनजर है। तीन बार कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अंतत: चेयरमैन रेलवे बोर्ड का बुधवार को आने का कार्यक्रम तय हो गया। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से वे सुबह जंक्शन पर पहुंचेंगे। नौ बजे से निरीक्षण करने के बाद उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में रेलवे के अफसरों के संग महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। उनके आगमन को देखते हुए मुख्यालय से लेकर डीआरएम कार्यालय तक फाइलों की भागदौड़ होती रही। फोन भी घनघनाते रहे। कोई कसर न रह जाए इसलिए हर व्यवस्था को कई बार ठोंक-पीटकर देखा गया। मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित कई अफसर घंटों स्टेशन पर डटे रहे। प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवरब्रिज, प्रतीक्षालय, रेल ट्रैक, सरकुलेटिंग एरिया आदि सभी कुछ चकाचक किए गए। कार्यालयों के सामने नेम प्लेट और नए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए, स्प्रे मारकर दीवारों की टाइल्स और शीशों को चमकाया जा रहा था। दीवारों और फुट ओवरब्रिज पर कई जगह रंगरोगन भी हुआ। ------------- कुंभ तैयारियों की होगी समीक्षा चेयरमैन रेलवे बोर्ड के साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य यांत्रिक और यातायात भी आ रहे हैं। सुबह नौ बजे जंक्शन पर निरीक्षण का कार्यक्रम हैं जिसके बाद वे उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के साथ कुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक जौहरी और प्रमुख अफसरों के अलावा जीएम उत्तर रेलवे वीके गुप्ता और जीएम पूर्वोत्तर रेलवे वी रामचंद्रन, मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद हरींद्र राव, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ जयदीप राय, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ललित कपूर आदि के भी शामिल होने की संभावना है। | ||